पार्ल (दक्षिण अफ्रीका):भारतीय कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को संकेत दिए, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. साथ ही तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, जिसकी कमी टीम को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद से ही खल रही है.
राहुल की संवाददाताओं से बातचीत से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि रुतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. साथ ही बोलैंड पार्क की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में रख सकता है.
यह भी पढ़ें:रोहित की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे राहुल
उन्होंने कहा, पिछले 12-15 महीनों में मैंने बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी की है. क्योंकि उस समय टीम मुझसे वही चाहती थी. अब रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करूंगा. पिछले दो साल में हार्दिक के चोटिल होने के कारण छठे गेंदबाजी का विकल्प भारतीय टीम के लिए सरदर्द बना हुआ है और अब टीम प्रबंधन वेंकटेश को आजमाने को लेकर उत्साहित है.
राहुल ने कहा, वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.