दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक के विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद केएल राहुल को बनाया गया टीम इंडिया का उपकप्तान - IND vs SA

भारतीय क्रिकेट टीम अनपे दमदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. टीम को हार्दिक पांड्या के बाहर होने से एक बड़ा झटका लगा है लेकिन अब उसे केएल राहुल के रूप में एक नया उपकप्तान मिल गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया है. वो अब रोहित शर्मा के साथ टीम की विश्व कप 2023 में उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे. राहुल के उपकप्तान बनने की जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से राहुल को विश्व कप 2023 में उपकप्तान बनाने की पुष्टी की गई है.

हार्दिक के बाद राहुल बने उपकप्तान
बता दें कि टीम इंडिया के ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 चोट के चलते बाहर हो गए हैं. राहुल को उनकी जगह पर टीम का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ ओवर डालते समय गेंद को फील्ड करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने मैच मिस किया था और उनका स्कैन कराया गया था.

वो चोट के इलाज के लिए एनसीए पहुंचे और फिर खबर आई की हार्दिक कुछ मैचों के बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं लेकिन आज बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई की हार्दिक विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं.

राहुल को कप्तानी का है अनुभव
इसके बाद केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. राहुल पहले भी टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. इसके साथ ही वो टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्हें बड़े मच पर कप्तानी करने का अनुभव है. राहुल टीम इंडिया के लिए 9 वनेड मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान उनको 6 जीत और 3 हार नसीब हुईं हैं.

वो आईपीएल में भी लखनऊ सुपर जांयट्स की कप्तानी करते हैं. राहुल बतौर उपकप्तान अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रविवार को उतरें वाले हैं. वो कोलकाता के ईडन गार्डन पर टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 में पहली बार उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें :शाहीन और रऊफ के बीच रन लुटाने की मची होड़, दोनों के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details