नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया है. वो अब रोहित शर्मा के साथ टीम की विश्व कप 2023 में उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे. राहुल के उपकप्तान बनने की जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से राहुल को विश्व कप 2023 में उपकप्तान बनाने की पुष्टी की गई है.
हार्दिक के बाद राहुल बने उपकप्तान
बता दें कि टीम इंडिया के ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 चोट के चलते बाहर हो गए हैं. राहुल को उनकी जगह पर टीम का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ ओवर डालते समय गेंद को फील्ड करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने मैच मिस किया था और उनका स्कैन कराया गया था.