नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने सीरीज के दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों और पारी से मात दी थी. वहीं, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की. भले ही भारतीय टीम दो मैच जीत गई हो लेकिन इन दोनों मैचों में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं.
केएल राहुल ( KL Rahul ) के अलावा सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाले केएस भरत ( KS Bharat ) भी पिछले दो मैचों में अपना जलवा नहीं दिखा पाए. खराब प्रदर्शन के कारण दोनों पर गाज गिरनी तय है. राहुल की खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी तो छीन ली गई.उनकी जगह अगले टेस्ट में बल्लेबाज शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) और विकेटकीपर ईशान किशन ( Ishan Kishan ) को मौका मिल सकता है.
केएल ने दो मैचों में बनाए 38 रन
47 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल ने पिछले दो मैचों की तीन पारियों में केवल 38 रन बनाए हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया था. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 17 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया. राहुल स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. उन्हें दो बार नाथन लियोन और एक बार टॉड मर्फी ने आउट किया.