दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rahul-Bharat May be out of next test : राहुल और भरत अगले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, दो टेस्ट में रहे फ्लॉप - बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS ) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 1-5 मार्च तक मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से केएल राहुल और केएस भरत को बाहर किया जा सकता है.

KL Rahul and KS Bharat may be out of the next test
KL Rahul and KS Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने सीरीज के दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों और पारी से मात दी थी. वहीं, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की. भले ही भारतीय टीम दो मैच जीत गई हो लेकिन इन दोनों मैचों में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं.

केएल राहुल ( KL Rahul ) के अलावा सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाले केएस भरत ( KS Bharat ) भी पिछले दो मैचों में अपना जलवा नहीं दिखा पाए. खराब प्रदर्शन के कारण दोनों पर गाज गिरनी तय है. राहुल की खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी तो छीन ली गई.उनकी जगह अगले टेस्ट में बल्लेबाज शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) और विकेटकीपर ईशान किशन ( Ishan Kishan ) को मौका मिल सकता है.

केएल ने दो मैचों में बनाए 38 रन
47 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल ने पिछले दो मैचों की तीन पारियों में केवल 38 रन बनाए हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया था. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 17 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया. राहुल स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. उन्हें दो बार नाथन लियोन और एक बार टॉड मर्फी ने आउट किया.

केएस भरत
9-11 फरवरी को खेले गए नागपुर टेस्ट में केएस भरत ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. पहले मैच की पहली पार में उन्होंने आठ रन बनाए थे. दूसरे मैच की पहली पारी में 6 रन जड़े थे. दूसरी पारी में 23 रन बनाकर नाबाद रहे थे. भरत ने कुल 37 रन तीन पारियों में बनाए हैं. उन्होंने एक स्टंप भी किया है. उनके प्रदर्शन से चयन समिति खुश नहीं होगी इसलिए तीसरे टेस्ट में उनकी जगह ईशान किशन को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- Patt Cummins return home : दिल्ली टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने बीच में छोड़ी सीरीज

शुभमन या सूर्या को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) भी नागपुर टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन उस मैच में सूर्या को एक ही पारी खेलने का मौका मिला था. इस मैच में सूर्या ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और 8 रन बनाए थे. उन्हें नाथन लियोन ने आउट किया था. तीसरे टेस्ट में उन्हें फिर से परखा जा सकता है. उनके अलावा भारतीय टीम के पास शुभमन गिल का भी विकल्प है. गिल 13 टेस्ट खेल चुके हैं और उनके नाम 1 शतक और चार अर्धशतक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details