नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ कभी-कभी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी तैयारी कर रहे हैं, ताकि वह चोट से उबर कर एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में शामिल हो सकें. वहीं लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह के भी एशिया कप से टीम में वापसी के संकेत मिल रहे हैं.
अपने ताजा अपडेट के बारे में केएल राहुल अपने फिटनेस की एक तस्वीर शेयर की है और उसे सोशल मीडिया पर डालते हुए अपनी फिटनेस दिखाने की कोशिश की. माना जा रहा है कि वह एशिया कप में टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार रहेंगे.
आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. तब से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं. चोट लगने के बाद आईपीएल 2023 में भी वह अपनी टीम का साथ पूरे समय तक नहीं दे सके थे. इतना ही नहीं वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ वेस्टइंडीज दौरे से भी टीम से बाहर कर दिए गए थे. फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बैंगलोर में हार्ड वर्क कर रहे हैं, ताकि वह एशिया कप के पहले खुद को चुस्त-दुरुस्त कर सके और टीम में अपनी वापसी कर सकें.