मुंबई : आखिर वो घड़ी आ गई जिसका केएल राहुल-अथिया के साथ-साथ उनके फैंस को बेसबरी से इंतजार था. काफी समय से दोनों के शादी की बातें चल रहीं थी. लेकिन आज वो दिन हैं जब दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बताया जा रहा है कि शादी पारंपरिक रिति-रिवाज से होगी और जिसमें लगभग 100 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में होगी. कई सारे सेलेब्स वेडिंग वेन्यू में एंट्री करते नजर आए.
सुनील शेट्टी ने की शादी की पुष्टि
सुनील शेट्टी ने दोनों की शादी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि केएल-अथिला सोमवार (23 जनवरी) को शादी करेंगे. सुनील शेट्टी ने मीडिया से यह भी वादा किया कि वह दूल्हा-दुल्हन को पूरे परिवार के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए बाहर लाएंगे. उन्होंने कहा, 'कल (23 जनवरी) को बच्चों को लेकर आता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने जिस तरह से प्यार दिखाया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
छह साल से कर रहे दोनों डेट
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) 2018 से डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं. इनके रिलेशन की खबर सामने आने के बाद फैंस शादी की खबर सुनने के लिए बेचैन थे. काफी समय से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि सुनील शेट्टी, अथिया और केएल राहुल ने इस तरह के खबरों पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.