दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KL Rahul-Athiya Shetty Sangeet Ceremony : संगीत सेरेमनी पर KL राहुल-अथिया शेट्टी ने मचाया धमाल, देखें वीडियो - महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी करने जा रहे हैं. बीती रात संगीत सेरेमनी हुई. संगीत सेरेमनी में दोनों के परिवारों वालों ने शादी के पारंपरिक गीतों सहित बॉलीवुड के गानों पर जमकर डांस किया.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी की संगीत सेरेमनी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी

By

Published : Jan 23, 2023, 7:59 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 9:14 AM IST

मुंबई : आखिर वो घड़ी आ गई जिसका केएल राहुल-अथिया के साथ-साथ उनके फैंस को बेसबरी से इंतजार था. काफी समय से दोनों के शादी की बातें चल रहीं थी. लेकिन आज वो दिन हैं जब दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बताया जा रहा है कि शादी पारंपरिक रिति-रिवाज से होगी और जिसमें लगभग 100 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में होगी. कई सारे सेलेब्स वेडिंग वेन्यू में एंट्री करते नजर आए.

सुनील शेट्टी ने की शादी की पुष्टि
सुनील शेट्टी ने दोनों की शादी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि केएल-अथिला सोमवार (23 जनवरी) को शादी करेंगे. सुनील शेट्टी ने मीडिया से यह भी वादा किया कि वह दूल्हा-दुल्हन को पूरे परिवार के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए बाहर लाएंगे. उन्होंने कहा, 'कल (23 जनवरी) को बच्चों को लेकर आता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने जिस तरह से प्यार दिखाया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

छह साल से कर रहे दोनों डेट
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) 2018 से डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं. इनके रिलेशन की खबर सामने आने के बाद फैंस शादी की खबर सुनने के लिए बेचैन थे. काफी समय से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि सुनील शेट्टी, अथिया और केएल राहुल ने इस तरह के खबरों पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें- kl Rahul-Athiya Shetty Music Seremony : केएल राहुल-अथिया शेट्टी ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

राहुल ने 2014 में टीम इंडिया में किया था डेब्यू


केएल राहुल ने 2014 में मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए टेस्ट टीम में डेब्यू किया था. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्हें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने डेब्यू कैप दी थी. राहुल को रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने सिडनी टेस्ट में मुरली विजय के साथ पारी की शुरूआत की थी. अपने पहले मैच में उन्होंने शतक (110 रन) बनाया था.

Last Updated : Jan 23, 2023, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details