दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दर्शकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित KKR के मोर्गन और मैकुलम - Indian Premier League

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन कोरोना वायरस संबंधित पाबंदियों के हटने के बाद यूएई में रविवार से बहाल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की वापसी से काफी उत्साहित हैं.

Kolkata Knight Riders  KKR  दर्शकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित  केकेआर के मोर्गन और मैकुलम  कप्तान इयोन मोर्गन  इंडियन प्रीमियर लीग  यूएई  KKR Morgan and McCullum  Captain Eoin Morgan  Indian Premier League  UAE
मोर्गन और मैकुलम

By

Published : Sep 16, 2021, 5:15 PM IST

दुबई:कोविड- 19 के बायो-बबल में कई मामले सामने आने के बाद मई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बीच में ही रोक दिया गया था, जिसके बचे हुए मैच रविवार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होंगे.

बुधवार को घोषणा की गई कि अबुधाबी, दुबई और शारजाह में मैचों को देखने के लिये सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिसमें कोविड- 19 प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:MS धोनी की कप्तानी की तारीफ करते दिखे मुरलीधरन, बताई खासियत

केकेआर की वेबसाइट के अनुसार, मोर्गन ने अभ्यास सत्र के दौरान कहा, इस साल आईपीएल में दर्शकों की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हूं. ईडन गार्डन्स पर केकेआर के प्रशंसकों का शोर सुने हुए काफी समय हो गया है. दुर्भाग्य से मैच घरेलू मैदान पर नहीं हो रहे, लेकिन मैं यूएई में दर्शकों की आवाज सुनने के लिए बेताब हूं.

मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भी दर्शकों की स्टेडियम में वापसी के कदम का स्वागत किया और भरोसा जताया कि प्रशंसकों के समर्थन से उन्हें प्लेऑफ स्थान हासिल करने के लक्ष्य में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र के मंत्री ने क्रिकेटर सुनील गावस्कर की दी चेतावनी!

मैकुलम ने कहा, यह वास्तव में शानदार है. हम इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि प्रशंसकों की स्टेडियम में वापसी होगी या नहीं. अब हमें पता चल गया है कि वे स्टेडियम में होंगे तो यह शानदार है. उम्मीद करता हूं कि सारे स्टेडियम केकेआर के प्रशंसकों से भरे होंगे. बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी दर्शकों की स्टेडियम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं. केकेआर की टीम अबुधाबी में 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details