दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies 1st ODI : किंग्स्टन ओवल स्टेडियम में 21 साल बाद खेलेंगी दोनों टीमें, ऐसा रहा है मैदान का रिकॉर्ड - कप्तान रोहित शर्मा

Kingston Oval Stadium Record India vs West Indies को देखा जाए तो India vs West Indies के बीच खेले जाने वाले 1st ODI मैच के पहले 3 मैच खेल गए हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछला मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था...

Kingston Oval Stadium Record India vs West Indies
भारत बनाम वेस्टइंडीज

By

Published : Jul 27, 2023, 12:30 PM IST

ब्रिजटाउन : भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 21 साल बाद एक बार फिर से ब्रिजटाउन के किंग्स्टन ओवल स्टेडियम में एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं. तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे. टीम इंडिया यहां खेले जाने वाले दोनों मैचों को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, क्योंकि भारतीय टीम वेस्टइंडीज से अभी तक लगातार 8 मैच जीत चुकी है. वह अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए विश्वकप 2023 की तैयारियों को धार देना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम 2019 के बाद से पहली वनडे जीत के लिए जोर लगाएगी.

भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिजटाउन के किंग्स्टन ओवल स्टेडियम के मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ इस मैच के पहले तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक मैच भारत में को और दो मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. आपको बता दें कि 2002 में ब्रिजटाउन के किंग्स्टन ओवल स्टेडियम खेले गए पिछले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी मात दी थी.

आज के मैच में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी पहली बार इस मैदान पर कोई वनडे मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे, क्योंकि ब्रिजटाउन के किंग्स्टन ओवल स्टेडियम में आज के पहले किसी खिलाड़ी ने कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है.

तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास मौका
मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास एक खास मौका है कि वह अपनी छाप छोड़ सकें. उन्होंने अब तक खेले गए 7 वनडे मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं. ऐसी स्थिति में वह तीनों मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एशिया कप 2023 के साथ-साथ आगामी विश्वकप 2023 में भी अपनी दावेदारी पेश करने की कोशिश करेंगे.

ईशान बनाम संजू सैमसन

ईशान किशन या संजू सैमसन
भारतीय टीम के पास दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिसमें एक लेफ्टहैंड से बैटिंग करता है तो दूसरा दाहिने हाथ से बैटिंग करके फिनिशर की भूमिका निभाता है. ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को ही आज के मैच में खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में दोनों के प्रदर्शन को देखें तो रनों के औसत में संजू सैमसन का पलड़ा भारी है. वहीं संजू ने अधिक कैच भी लिए हैं, जबकि उन्होंने ईशान किशन की अपेक्षा कम मैच खेले हैं. ईशान किशन ने 14 मैचों में 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है, जबकि जबकि संजू सैमसन में 11 मैचों में 330 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

मोहम्मद सिराज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में अगर खेले गए मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो पता चलेगा कि वेस्टइंडीज ने 2019 में चेन्नई में खेले गए मैच में भारत को हराया था. इस दौरान पिछले 4 सालों में भारतीय टीम वेस्टइंडीज से कोई मैच नहीं हारी है और लगातार आठ में जीते हैं.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details