मुंबई:वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने बुधवार यानी 20 अप्रैल को संन्यास का एलान किया. साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पोलार्ड ने अपने करियर में कुल 224 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. पोलार्ड, फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में खेल रहे हैं. पोलार्ड ने साल 2013 में पहली बार वनडे में टीम की कप्तानी की थी. साल 2019 में उन्हें टी-20 में कप्तानी का मौका मिला था.
बता दें कि 33 साल के पोलार्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2007 में पहला वनडे मैच खेला था. उनका आखिरी वनडे मुकाबला अहमदाबाद में छह फरवरी 2022 को भारत के खिलाफ था. टी-20 की बात करें तो पोलार्ड ने पहला मैच साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेला था. उनका आखिरी टी-20 मैच कोलकाता में भारत के खिलाफ 20 फरवरी 2022 को था.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: कोरोना के लपेटे में दिल्ली-राजस्थान का मैच, नए वेन्यू का एलान
उन्होंने संन्यास का एलान करते हुए कहा, मैं विभिन्न चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन और विशेष रूप से कोच फिल सिमंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें क्षमता देखी और मेरे पूरे करियर में मुझ पर विश्वास किया. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया, वह विशेष रूप से शानदार था. मैंने टीम का नेतृत्व कर चुनौती का सामना किया. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को विशेष रूप से कप्तान के रूप में मेरे समय के दौरान उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देता हूं.
पोलार्ड ने 24 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की. इस दौरान 12 मैच जीते और 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 39 मैचों में टीम का नेतृत्व किया. इस दौरान पोलार्ड को 13 मैचों में जीत और 21 मैचों में हार मिली. पांच मुकाबलों में नतीजे नहीं निकले.
बताते चलें, पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उन्होंने अकिला धनंजय के ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे. पोलार्ड टी-20 इंटरनेशनल में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें:विंबलडन पर युद्ध की आंच, टूर्नामेंट से बाहर होंगे रूसी और बेलारूसी टेनिस खिलाड़ी