भोपाल : खेलों इंडिया यूथ गेम्स पदक तालिका में महाराष्ट्र ने बाजी मार ली है. 25 स्वर्ण पदक अपने नाम कर महाराष्ट्र ने हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र अब पहले नंबर पर पहुंच गया है, 22 स्वर्ण पदक के साथ हरियाणा दूसर स्थान पर और मेजबान मध्यप्रदेश 21 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. रविवार को 4 फरवरी को दिल्ली की सोनम और राजस्थान के सिद्धार्थ चौधरी ने भोपाल के स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में मध्य प्रदेश के सातवें दिन दोनों खिलाड़ियों ने अपने नए रिकॉर्ड दर्ज किये. दोनों खिलाड़ियों ने भोपाल के टीटी नगर में ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल किया है.
दिल्ली की सोनम ने लड़कियों के 2000 मीटर स्टीपलचेज में 6.45.71 मिनट के समय के साथ रिकॉर्ड तोड़ा और फिर बाद में लड़कों के शॉट पुट फाइनल में राजस्थान के सिद्धार्थ चौधरी ने लोहे की गेंद को 21.04 मीटर की दूरी तक दौड़ाकर स्वर्ण पदक जीत लिया. यह एक नया राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड है. हालांकि, सातवें दिन के सितारे सोनम और सिद्धार्थ रहे. दोनों खिलाड़ियों ने ही अपने-अपने खेल में शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली की सोनम ने दौड़ प्रतियोगिता में अपने दूसरे स्थान के प्रतिद्वंद्वी तेलंगाना की सी कीर्तन को पीछे छोड़ दिया. सोनम ने दौड़ के लास्ट मूवमेंट में बेहतरीन परफॉर्म करते हुए जीत हासिल की.