दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए क्यों एशेज के नाम से भड़क रहें हैं केविन पीटरसन - ashes news

पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे इन सर्दियों में एशेज के लिए जाने का सवाल ही नहीं उठाता. शून्य संभावना. जब तक पृथकवास के बेवकूफाना नियम हटाए नहीं जाते और मेरा परिवार बिना किसी पाबंदी के यात्रा नहीं कर पाता, मैं नहीं जाऊंगा. खिलाड़ी अब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से परेशान हो चुके हैं.’’

Kevin pietersen on Ashes, we will definetly not go
Kevin pietersen on Ashes, we will definetly not go

By

Published : Sep 28, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 2:08 PM IST

दुबई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहकर परेशान हो चुके हैं. उन्होंने एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया में ‘बेवकूफाना पृथकवास नियमों’ को हटाने की मांग की.

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज श्रृंखला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं और इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया में लागू कोविड-19 नियमों को लेकर आशंकाएं जता चुके हैं.

पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे इन सर्दियों में एशेज के लिए जाने का सवाल ही नहीं उठाता. शून्य संभावना. जब तक पृथकवास के बेवकूफाना नियम हटाए नहीं जाते और मेरा परिवार बिना किसी पाबंदी के यात्रा नहीं कर पाता, मैं नहीं जाऊंगा. खिलाड़ी अब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से परेशान हो चुके हैं.’’

ये भी पढ़ें- KKR को हराकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी दिल्ली, पंजाब के खिलाफ मुंबई को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला आठ दिसंबर से शुरू होनी है और यह 18 जनवरी तक चलेगी. लेकिन इस दौरे का भविष्य अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि पाबंदियों को देखते हुए इंग्लैंड के कई सीनियर खिलाड़ी बहिष्कार की संभावना पर विचार कर रहे हैं.

हाल में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एशेज के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटरों के परिवारों की यात्रा पर प्रतिबंध का मुद्दा ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्कॉट मौरिसन के साथ वाशिंगटन डीसी की राजनयिक यात्रा के इतर उठाया था.

जॉनसन ने अमेरिका की राजधानी में कहा था, ‘‘मैंने यह मुद्दा उठाया है (मौरिसन के साथ) और उन्होंने कहा है कि वह परिवारों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह यह बात समझ गए हैं कि क्रिकेटरों के लिए क्रिसमस के दौरान अपने परिवार से दूर रहना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा है कि वह बात करेंगे बताएंगे कि क्या वह कोई हल ढूंढ सकते हैं.’’

अगले महीने शुरू होने वाला टी20 विश्व कप संयुक्त अरब अमीरात में कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाना है और ऐसे में इंग्लैंड के सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी अगर ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो उन्हें लगभग चार महीने तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने साल के अंत तक सीमा और पृथकवास नियमों में ढील की योजना बनाई है. तब तक कम से कम 80 प्रतिशत वयस्क जनसंख्या को कोविड-19 के दो टीके लगने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 28, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details