मुंबई:भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के मैदान पर खेले दूसरे टेस्ट में जहां भारत ने मेजबान टीम को 151 रनों से हराया था, उस मैच में आक्रामक रवैये के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ आलोचना से गुजरना पड़ा था.
हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय कप्तान की सरहना करते हुए कहा, उनका जोश और जूनून अद्भुत है. वह जिस तरह से अपने टीम को टेस्ट क्रिकेट में प्रेरित करते हैं, वह अविश्वनीय है. कोहली को टेस्ट क्रिकेट में अद्भुत बताते हुए पीटरसन ने कहा, विराट को टेस्ट क्रिकेट का महत्व पता है और एक शानदार खिलाड़ी के रुप में वह उस तरह का प्रदर्शन भी कर रहे हैं.