गिलांग :ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 विश्व कप में क्वालीफायर राउंड में चल रहे श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक लेते हुए इस विश्व कप में नया रिकॉर्ड बनाया है. वह इस टी20 विश्व कप 2022 में हैट-ट्रिक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले कार्तिक में अपन संयुक्त अरब अमीरात की टीम में खेलते हैं. मयप्पन ने मैच के 15वें ओवर में चौथी, पांचवी और छठीं गेंद पर श्रीलंका के लगातार तीन खिलाड़ियों को आउट करते हुए विश्व कप क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक बनाई है. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले भानुका राजपक्षे फिर असलंका और अंत में शनाका को आउट करके अपना जलवा बिखेरा है. अपने तीसरे व चौथे ओवर में कसी गेंदबाजी करके कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. 15वें ओवर में कार्तिक मयप्पन ने 3 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अपने चौथे व पारी के 17वें ओवर में केवल 2 रन दिए.