नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हेलीकॉप्टर शॉट लगाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएसडी को चाहने वाले देश के हर कोने में हैं. कर्नाटक के रहने वाले एक फैंस ने धोनी के प्रति अपनी दीवानगी अनोखे अंदाज में बयां की है. इस फैंस की जल्द शादी होने वाली है. शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर जहां भगवान गणेश की फोटो छपवाई है वहीं, उसने धोनी की फोटा भी प्रिंट करवाई है.
शादी का ये कार्ड कन्नड़ भाषा में छपा है. दूल्हेराजा 12 मार्च को सात फेरें लेंगें. धोनी की फोटो छपने के कारण शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड पर छपी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की है. मैच विनिंग छक्के लगाकर ज्यादातर मैचों में भारत को जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग दिनों-दिन बढ़ रही है. माही ने भारत को आईसीसी की तीन ट्रॉफी दिलाई हैं. वो ये कारनामा करने वाले देश के एकमात्र कैप्टन हैं.