दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni Photo on Wedding Card : कर्नाटक के फैंस की दीवानगी - शादी के कार्ड पर धोनी की फोटा

MS Dhoni Photo on Wedding Card : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आज भी देश और दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. अब उनके एक फैंस ने कुछ ऐसा किया है जिससे माही फिर सुर्खियों में हैं.

karnataka csk fan printed ms dhoni photo on his wedding card
karnataka csk fan printed

By

Published : Mar 11, 2023, 12:59 PM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हेलीकॉप्टर शॉट लगाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएसडी को चाहने वाले देश के हर कोने में हैं. कर्नाटक के रहने वाले एक फैंस ने धोनी के प्रति अपनी दीवानगी अनोखे अंदाज में बयां की है. इस फैंस की जल्द शादी होने वाली है. शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर जहां भगवान गणेश की फोटो छपवाई है वहीं, उसने धोनी की फोटा भी प्रिंट करवाई है.

शादी का ये कार्ड कन्नड़ भाषा में छपा है. दूल्हेराजा 12 मार्च को सात फेरें लेंगें. धोनी की फोटो छपने के कारण शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड पर छपी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की है. मैच विनिंग छक्के लगाकर ज्यादातर मैचों में भारत को जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग दिनों-दिन बढ़ रही है. माही ने भारत को आईसीसी की तीन ट्रॉफी दिलाई हैं. वो ये कारनामा करने वाले देश के एकमात्र कैप्टन हैं.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में खेलते नजर आएंगे. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. माही ने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले हैं जिनमें 4876 रन बनाए हैं. धोनी के नाम टेस्ट में छह सेंचुरी और 33 हाफ सेंचुरी हैं. टेस्ट में धोनी का हाईएस्ट स्कोर 224 रन हैं. माही ने 350 वनडे मैच खेले हैं. 297 पारियों में 10773 रन बनाए हैं. वनडे में माही ने 10 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी बनाई हैं.

वनडे में माही का हाईएस्ट स्कोर 183 नाबाद है. महेंद्र सिंह धोनी 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. उनके नाम टी20 में 1617 रन हैं. आईपीएल 16 का सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. सीजन में 10 टीमें भाग लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें-Rohit Sharma Run In International Cricket : सचिन और कोहली के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, हासिल की बड़ी उपलब्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details