कोलकाता:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था. कुछ विशेषज्ञों उनकी तुलना महान कपिल देव से करते नहीं थक रहे थे, लेकिन इस पर खुद 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने हार्दिक की गेंदबाजी क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह गेंदबाजी नहीं करेंगे तो हम उन्हें ऑल राउंडर कैसे कहेंगे?
एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने जवाब दिया, "उन्हें ऑलराउंडर माने जाने के लिए दोनों काम करने होंगे. वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो क्या हम उन्हें ऑलराउंडर कह सकते हैं? वह चोट से ठीक हो चुके हैं, अब वह गेंदबाजी करेंगे."