नई दिल्ली: भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहा है. कपिल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है. उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार साल 1983 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में कपिल देव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. आज उनके जमनदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.
भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का आज 65वां जन्मदिन है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए बल्ले और गेंद से अहम मौकों पर कई बार योगदान दिया है. आज हम उनके बारे में आपको कुछ अमह बाते बनाने वाले हैं. (Kapil Dev 56th birthday)
कपिल देव
Published : Jan 6, 2024, 10:39 AM IST
कपिल देव से जुड़ी कुछ अहम बातें
- कपिल देव का जन्म पंजाब के चडीगढ़ में 6 जनवरी 1959 में हुआ था. इनके पिता का नाम रामलाल निखंज और मां का नाम राजकुमारी है. कपिल के 7 भाई बहन है.
- कपिल ने साल 1980 में रोमी बाटिया के साथ शादी की थी. अब एक बेटी भी है जिसका नाम अमिया देव है. कपिल के पास अमिया के रूप में एक ही संतान है.
- कपिल ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में किया था. वहीं वनडे डेब्यू भी उन्होंने इसी साल क्यूटा में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
- कपिल देव को साल 1982-83 वेस्टइंडीज में हुई एकदिवसीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने भारत की 1983 विश्व कप में कप्तानी की थी.
- 1983 के विश्व कप में टीम इंडिया से कप जीतने की उम्मीद किसी को नहीं थी. लेकिन कपिल देव ने इंग्लैंड में हुई इस विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर सभी को हैरान कर दिया था.
- वेस्टंडीज के खिलाफ फाइनल में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 54.4 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 140 पर ढेर हो गई और कपिल देव विश्व विजेता कप्तान बन गए.
- साल 1984 में वेस्टइंडीज ने भारत को टेस्ट और वनडे मैचों में बुरी तरह हराया और कपिल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. ये उनके करियर का बुरा दौरा था.
- कपिल को 1987 विश्व कप में फिर से कप्तान बनाया गया, जहां सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारत बाहर हो गया. इसके बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई और उन्हें फिर कभी कप्तानी नहीं बनाया गया.
- कपिल को टीम इंडिया का कोच भी बनाया गया था. लेकिन कुछ आरोपों के चलते उन्होंने 10 महीने में की पद से इस्तीफा दे दिया था.
- कपिल अर्जुन पुरस्कार, पद्म श्री पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे बड़े पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं.
- बॉलीवुड के निर्देशक कबीर खान ने कपिल देव के ऊपर रणवीर सिंह को लेकर बायोपिक (1983) भी बनाई है.
कपिल देव के आंकड़े
कपिल देव ने 131 मैचों की 227 पारियों में 8 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 5248 रन बनाए हैं. जबिक गेंद से 434 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. जबिक वो 2 बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. कपिल के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 225 मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3783 रन बनाए हैं. वहीं गेंद से 253 विकेट हासिल किए हैं.