दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस बड़े खिलाड़ी की होगी वापसी - new zealand cricket team

टी20 विश्व कप जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही कई टीम में बड़े-बड़े खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने कई सालों से टी20 क्रिकेट नहीं खेला लेकिन अब विश्व कप से पहले एक बार फिर टी20 में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

Kane Williamson
केन विलियमनस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 10:08 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमनस टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. विलियमसन 14 महीने बाद जनवरी में फिर से टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. वो 12 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. बता दे कि विलियमसन काफी लंबे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं.

टी20 विश्व कप से पहले विलियमसन की वापसी
अब उनका टी20 फॉर्मेट में वापसी करना न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम होने वाला है. जून में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है. इससे पहले विलियमसन की वापसी से साफ संकेत मिल रहा है कि वो इस टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. वो टीम के अहम खिलाड़ियो में से एक हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी.

केन विलियमसन ने कब खेला था अखिरी टी20 मैच
केन विलियमसन ने अपना अंतिम टी20 मैच साल 2022 में खेला था. वो आखिरी बार टी20 जर्सी में 20 नबंवर 2022 को भारतीय टीम के खिलाफ ओवल के मैदान पर उतरे थे. इस मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 111 रनों की बेहतरीन पारी के चलते 191 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए थे.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजलैंड 18.5 ओवर में 126 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने 65 रनों से मैच जीत लिया था. इस मैच में केन विलियमसन ने 52 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की कप्तानी पारी खेली थी लेकिन टीम के किसी अन्य खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया.

ये खबर भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई पीएम का सर्मथन
Last Updated : Jan 3, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details