शारजाह:न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा, डेथ ओवरों में उनका प्रदर्शन उच्च स्तर का था. पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप दो मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए और फिर 18.4 ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की.
बता दें कि पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 22 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि स्पिनर इमाद वसीम और शादाब खान ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाकर अपना योगदान दिया.
यह भी पढ़ें:Harbhajan vs Amir: पाक क्रिकेटर आमिर लगातार ट्रोल कर रहे थे, भज्जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया
विलियमसन ने कहा, दुर्भाग्य से हम अपनी रणनीति के अनुसार नहीं खेल पाए और अगर हम विरोधी टीम पर गौर करें तो डेथ ओवरों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमें मौका नहीं दिया. उनकी गेंदबाजी उच्च स्तर की थी. हमें इस हार से कुछ सबक लेकर आगे बढ़ना होगा.
उन्होंने कहा, इस तरह के अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिलता है. लेकिन पाकिस्तान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मुश्किल विकेट पर अच्छी तरह से मैच का अंत किया.
यह भी पढ़ें:US Open के बाद पहली जीत दर्ज की राडुकानू ने
विलियमसन ने कहा, उनके गेंदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया, जैसा कि उन्होंने पहले मैच (भारत के खिलाफ) में किया था और उनसे ऐसी उम्मीद थी. वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोर कर उसे दबाव में ला दिया था.