दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार साल रहा 2021 : डुमिनी - भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने कहा, हर किसी को यह स्वीकार करना होगा कि साल 2021 भारतीय टीम के लिए खासकर टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार साल के रूप में जाना जाएगा.

JP Duminy Statement  JP Duminy  Indian team  Test cricket  Indian team in Test cricket  जेपी डुमिनी  टेस्ट क्रिकेट  भारतीय टीम  साल 2021 में भारतीय टीम
JP Duminy Statement

By

Published : Dec 31, 2021, 4:56 PM IST

सेंचुरियन:साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क में 117 रन की पहली पारी की शुरुआत के साथ भारत की 113 रन की जीत का श्रेय दिया.

जेपी डुमिनी ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में भारत ने साल 2021 की शुरुआत सिडनी में ड्रॉ के साथ की और उसके बाद गाबा में लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती. इंग्लैंड में भारत ने टूर्नामेंट में कोविड-19 के प्रकोप की आशंका के कारण मैनचेस्टर टेस्ट स्थगित होने से पहले लॉर्डस और द ओवल में टेस्ट में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें:गांगुली ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे

भारतीय टीम ने इसी साल अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड (3-1) और न्यूजीलैंड (1-0) के खिलाफ सीरीज जीती. लेकिन, भारत साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया था.

डुमिनी ने क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा, हमें यह स्वीकार करना होगा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में अन्य टीमों के मुकाबले भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ साल में से एक मानी जाएगी. सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे एक बार अपने घरेलू मैदान में हार सकते हैं, लेकिन विदेशों में उन्होंने ज्यादातर मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें:'सेंचुरियन के सुल्तानों' के साथ 'किंग कोहली' ने भी रचा इतिहास, इन दिग्गजों को पछाड़ा

उन्होंने कहा, टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और राहुल ने जिस तरह से टीम में साझेदारी की, वह वाकई काबिले तारीफ है. टीम की जीत के लिए दोनों खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ दिया है. दोनों खिलाड़ियों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वे आगे भी इसी तरह का योगदान अपनी टीम को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details