देखें वीडियो : जोशुआ डिसिल्वा की मां व कोहली की इमोशनल मुलाकात, जानिए क्यों आ गए आंखों में आंसू - विराट कोहली से मुलाकात
Joshua De Silva mother Emotional After Meeting Virat Kohli जोशुआ डिसिल्वा की मां विराट कोहली का शतक व बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में आयी हुयीं थीं और मैच खत्म होने के बाद जब कोहली होटल जाने लगे तो वहीं पर दोनों की इमोशनल मुलाकात हुयी...देखिए वीडियो
जोशुआ डिसिल्वा की मां व कोहली की इमोशनल मुलाकात
By
Published : Jul 22, 2023, 9:56 AM IST
पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा की मां ने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनसे शतक लगाने की बधाई दी. जोशुआ डिसिल्वा की मां विराट कोहली का शतक व बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में आयी हुयीं थीं.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के शतक लगाने के बाद वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा की मां ने विराट कोहली को गले लगाकर बधाई दी. इस दौरान वह काफी इमोशनल हो गयीं और उनकी आंखों से आंसू आ गए. कोहली व जोशुआ डिसिल्वा की मां की इमोशनल मुलाकात को भारतीय पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद किया और उनसे बातचीत भी की.
जोशुआ डिसिल्वा की मां ने बताया कि वह विराट की बहुत बड़ी फैन है. आज शतक जड़ने के बाद विराट कोहली को गले लगाकर बधाई देना चाहती थीं. इसीलिए जब विराट कोहली टीम के साथ मैच खत्म होने के बाद होटल वापस लौट रहे थे, तो बस की जगह पर जोशुआ डिसिल्वा की मां को खड़ी देखकर उनके पास गए और उनसे मुलाकात की. जोशुआ डिसिल्वा की मां विराट को गले लगाया और वो भावुक हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार विराट कोहली को हग करते हुए चूमा.
जोशुआ डिसिल्वा की मां ने कहा कि वह विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन है और उनको भारत से भी प्यार है. उन्होंने आई लव इंडिया कहते हुए कहा कि वह भारत में जाना चाहती हैं, ताकि देश को अच्छी तरह से देख सकें.