लंदन :चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 'द ओवल' में भारत के खिलाफ इस हफ्ते खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में देर से बदलाव किया है, अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने अकिलीज और साइड इश्यू के कारण इस महामुकाबले से बाहर हो गए हैं. यह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बड़ा झटका है. आपको बता दें कि हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से हेजलवुड अपनी इस चोट से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने आगामी व्यस्त कार्यक्रम से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया है.
हेजलवुड के स्थान पर फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर माइकल नेसर को दक्षिण लंदन में एकमात्र टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. अगर चयनकर्ता उन्हें स्कॉट बोलैंड से पहले शामिल करने का विकल्प चुनते हैं तो वो अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं. बता दें कि उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए जाने को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने मंजूरी दे दी है.
इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में ग्लैमरगन के लिए नेसर ने हाल ही में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ने 5 मैचों में 19 विकेट लिए थे और ससेक्स के खिलाफ वो अपने सबसे हालिया डिवीजन टू प्रतियोगिता के दौरान शतक बनाने में भी कामयाब रहे थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान सिर्फ दो टेस्ट ही खेले हैं, लेकिन वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में अंतिम एकादश में जगह पा सकते हैं. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में वो साथी कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ प्लेइंग-11 में शामिल किए जा सकते हैं.