नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के हाथों काफी पिटाई का सामना करना पड़ा था. जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया और हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद फिसल कर 702 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
हेजलवुड (713 अंक) पहली बार वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने हैं. इससे पहले उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान जून 2017 में था. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले दो मैचों में आठ विकेट लेने की बदौलत सिराज के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. दोनों के 702 अंक हैं. जबकि आज तीसरे वनडे मैच में अगर सिराज विकेट नहीं लेते हैं और मिचेल स्टार्क विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो सिराज चौथे नंबर पर खिसक सकते हैं.