नई दिल्ली :विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के वनडे संन्यास पर फिर से विचार कर सकते हैं. इसके लिए टी-20 कप्तान जोस बटलर को मेहनत करनी पड़ेगी. टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के संभावित यू-टर्न की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि टी-20 कप्तान जोस बटलर चाहेंगे तो स्टोक्स को विश्व कप में वापसी के लिए मना लेंगे.
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, स्टोक्स भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में शामिल होने के इरादे से अपने वनडे संन्यास पर पुनर्विचार कर सकते हैं. यह रिपोर्ट इंग्लैंड के सफेद गेंद के कोच मैथ्यू मॉट के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें बटलर ने कहा था कि वह स्टोक्स के साथ बातचीत करेंगे और देखेंगे कि क्या वह अपने वनडे संन्यास पर पुनर्विचार करने के इच्छुक हैं.
मॉट ने पिछले हफ्ते एक साक्षात्कार में डेली मेल को बताया था कि जोस शायद..हमारे साथ खेलने को उत्सुक हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कहा कि बटलर कम बोलने वाले व्यक्ति हैं और वह स्टोक्स को संन्यास से वापस आकर विश्व कप खेलने के लिए मनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कहा-
"वे बेन स्टोक्स को संन्यास से वापस आने और एकदिवसीय विश्व कप खेलने के लिए मनाने की पूरी कोशिश करेंगे और ऐसा लगता है कि जिम्मेदारी जोस बटलर को दी गई है. कोच मैथ्यू मॉट के अनुसार बटलर बेन स्टोक्स पर नजर रख रहे हैं. अब बटलर का काम स्टोक्स को विश्व कप के लिए उपलब्ध कराना है और बटलर ज्यादा बोलने वाले व्यक्ति नहीं हैं. वह कम ही बोलते हैं. इसलिए वह अपना काम कर जाएंगे. ''