दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL : जोनाथन बेट्टी महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच - जोनाथन बेट्टी

महिला प्रीमियर लीग का यह पहला संस्करण है. इसकी पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी. लीग के सभी 22 मैच चार से 26 मार्च तक मुंबई में होंगे.

Jonathan Batty  Womens Premier League  WPL  Delhi Capitals  महिला प्रीमियर लीग  जोनाथन बेट्टी  दिल्ली कैपिटल्स
Jonathan Batty

By

Published : Feb 11, 2023, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जोनाथन बेट्टी को शनिवार को पहली महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच चुना गया. 48 साल के बेट्टी की सहयोगी पूर्व क्रिकेटर हेमलता काला और लीसा नाइटले होंगी.

सर्रे और ग्लूस्टरशर के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज बेट्टी ओवल इंविंसिबल्स महिला टीम के कोच रह चुके हैं जिसने 2021 और 2022 में द हंड्रेड खिताब जीता था. वह महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और सर्रे महिला टीम के भी कोच रहे हैं.

उन्होंने टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा, दिल्ली कैपिटल्स से बतौर मुख्य कोच जुड़कर काफी रोमांचित हूं. महिला क्रिकेट से जुड़ने का यह शानदार समय है और महिला प्रीमियर लीग दुनिया में महिलाओं के पेशेवर खेल का स्वरूप बदल सकती है.

यह भी पढ़ें :IND vs AUS : जडेजा को झटका, मैच फीस का 25% जुर्माना लगा

भारत के लिए सात टेस्ट और 78 वनडे खेल चुकी काला राष्ट्रीय चयन समिति की प्रमुख भी रही हैं. उनके कार्यकाल में ही भारत 2017 विश्व कप फाइनल में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ टेस्ट और 82 वनडे खेल चुकी नाइटले इंग्लैंड महिला टीम की कोच रह चुकी है. वह पर्थ स्क्रोचर्स और सिडनी थंडर्स की भी मुख्य कोच रही हैं. बीजू जॉर्ज टीम के फील्डिंग कोच होंगे जो दिल्ली कैपिटल्स पुरूष टीम के साथ भी जुड़े हैं. पहली महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च के बीच खेली जाएगी. महिला प्रीमियर लीग का यह पहला संस्करण है. महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च के बीच खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details