नई दिल्ली : भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 15 गेंद शेष रहते 6 विकेट हरा दिया था. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जितेश शर्मा को जगह दी है. दूसरा मुकाबला आज रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है.
जितेश शर्मा ने रोहित के लिए बोली बड़ी बात, बोले 'वह हमको आत्मविश्वास से भर देते है' - रोहित शर्मा
Ind vs Afg के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले जितेश शर्मा ने रोहित शर्मा की तारीफ की है. जितेश भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हैं उनको संजू सैमसन की जगह तरजीह दी गई है. पढ़ें पूरी खबर....
Published : Jan 14, 2024, 12:35 PM IST
जितेश शर्मा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि 'एक इंसान के तौर पर मुझे रोहित शर्मा पसंद हैं - ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो रन बनाते हैं लेकिन जब आप रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि बल्लेबाजी करना बहुत आसान है - वह हम सभी को आत्मविश्वास देते हैं और आंखों को बहुत भाते हैं.
बता दें कि जितेश शर्मा को पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन के ऊपर तरजीह देकर मौका दिया गया था. उन्होंने पहले टी20 में 20 गेंदों में 31 रन की पारी खेली थी. दूसरे मुकाबले में भी संजू की जगह जितेश को टीम में शामिल किया जा सकता है. जितेश को अब तक वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने अब तक 8 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेलें हैं जिसमें उन्होंने 16.66 की औसत से 100 रन बनाए हैं. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन हैं.