मुंबई:भारतीय महिला टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) लॉर्ड्स (Lord's) के मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम की अनुभवी और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अब क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. झूलन गोस्वामी ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए महिला वनडे टीम के लिए वापसी की है. जानकारी के अनुसार, वो आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 24 सितंबर को खेलेंगी.
लॉर्ड्स में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी झूलन गोस्वामी
24 सितंबर को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.
झूलन ने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 352 विकेट लिए हैं. गोस्वामी वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है. उन्होंने अब तक 201 एक मैच खेल चुके है, जिसमें वो अबतक 252 विकेट लिए है. वहीं महिला वनडे विश्व कप में भी सबसे अधिक विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाई है. उन्होंने विश्व कप के 34 मैचों में 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि 39 साल की झूलन को जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भी चुना जाना था. लेकिन वो इस सीरीज के लिए पूरी तरफ से फिट नहीं है. वो पिछले चार सालों से टी20 नहीं खेली है.
यह भी पढ़ें:केकेआर के कोच पंडित ने कहा, घरेलू कोचिंग प्रक्रिया को आईपीएल में लागू नहीं कर सकते