दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Jhulan Goswami Farewell Match: झूलन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर - झूलन गोस्वामी का आखिरी मैच

मैच के 40वें ओवर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं 39 साल की झूलन गोस्वामी को इंग्लैंड की खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स मैदान में दो पंक्तियों में खड़े होकर सम्मान दिया.

Jhulan Goswami Farewell Match  Guard of Honour given to Jhulan  Jhulan Goswami last match  Jhulan Goswami latest news  झूलन गोस्वामी विदाई मैच  झूलन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर  झूलन गोस्वामी का आखिरी मैच  झूलन गोस्वामी ताजा खबर
Jhulan Goswami

By

Published : Sep 24, 2022, 9:21 PM IST

लंदन:शानदार करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में बल्लेबाजी के लिए उतरते समय मेजबान टीम की खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया.

मैच के 40वें ओवर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से एक 39 साल की झूलन को इंग्लैंड की क्रिकेटर्स ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में दो पंक्तियों में खड़े होकर सम्मान दिया. झूलन महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपने दो दशक के शानदार करियर का अंत करेंगी.

इंग्लैंड की खिलाड़ियों के सम्मान (Guard of Honour) से भावुक झूलन ने भी मेजबान खिलाड़ियों का सम्मान स्वीकार करने के लिए कृतज्ञता में अपना दाहिना हाथ उठाया. इंग्लैंड की खिलाड़ी इस दौरान ताली बजा रही थीं. 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी के लिए दर्शकों ने भी तालियां बजाईं और उनकी हौसलाअफजाई की. इंग्लैंड क्रिकेट ने भी झूलन के लिए एक संदेश दिया और उन्हें नवोदित क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बताया.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में भारतीय महिला टीम 169 रन पर सिमटी

इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, 20 से अधिक सालों तक झूलन गोस्वामी ने प्रतिस्पर्धा पेश की है, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. उसने एकदिवसीय क्रिकेट में लगभग 10 हजार गेंद फेंकी हैं और उसने शायद कई युवा लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है. धन्यवाद झूलन, आप एक प्रेरणा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details