दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ODI में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी - झूलन गोस्वामी कौन हैं

महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी जब भी मैदान पर उतरती हैं वो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर अपने नाम करती हैं. महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में भी झूलन गोस्वामी ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया.

ICC Women World Cup 2022  India Women Cricket team  Jhulan Goswami  Mithali Raj  India Women Vs England Women  झूलन गोस्वामी  झूलन के 250 विकेट  झूलन गोस्वामी कौन हैं  महिला विश्व कप
Jhulan Goswami Record

By

Published : Mar 16, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 12:54 PM IST

माउंट मॉनगनुई:भारत की सर्वकालिक महानतम तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी ने बुधवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आईसीसी महिला विश्‍व कप 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले में झूलन ने अपने वनडे करियर का 250वां विकेट लिया.

बता दें कि इसी के साथ झूलन गोस्‍वामी ने इतिहास रच दिया. झूलन दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं, जिन्‍होंने 250 वनडे विकेट लिए. गोस्‍वामी ने टैमी बियूमोंट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके यह उपलब्धि हासिल की है.

झूलन गोस्‍वामी 50 ओवर प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में बहुत ऊपर हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक 180 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं. वेस्‍टइंडीज की अनिसा मोहम्‍मद 180 विकेट के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्‍माइल और इंग्‍लैंड की कैथरीन ब्रंट 168 और 164 के साथ अगले स्‍थान काबिज हैं.

यह भी पढ़ें:महिला विश्व कप: इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया, टीम इंडिया को मिली दूसरी हार

बताते चलें, हाल ही में झूलन गोस्‍वामी ने महिला विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की लिन फुल्‍सटन का रिकॉर्ड तोड़ा था. झूलन साल 2005 से महिला वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा ले रही हैं और यह उनका पांचवां टूर्नामेंट हैं. गोस्‍वामी ने 31 मैच में 40वां शिकार किया.

Last Updated : Mar 16, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details