दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Aus, WWC 2022: झूलन गोस्वामी ने बनाया एक और रिकॉर्ड - Sports News

भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही अपने नाम एक कीर्तिमान दर्ज करा लिया. वह 200 वनडे खेलने वाली दुनिया और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं. उनसे पहले इस मुकाम पर मिताली राज पहुंची थीं.

Jhulan Goswami 200th Matches  Women World Cup  Jhulan Goswami  india women vs australia women  Women Cricket  Women World Cup 2022  Sports News  Women Cricket
Jhulan Goswami 200th Matches

By

Published : Mar 19, 2022, 5:00 PM IST

ऑकलैंड:तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही वह 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस मैच से पहले तक केवल भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ही 200 से ज्यादा वनडे मैच खेले थे. वह 229 वनडे मैचों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

बता दें, इससे पहले झूलन ने इस वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए थे. वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली महिला गेंदबाज हैं. कोई भी महिला गेंदबाज उनके रिकॉर्ड के आसपास तक नहीं है. अब तक विश्व की किसी भी महिला गेंदबाज ने 200 विकेट भी नहीं लिए हैं.

इससे पिछले मैच में झूलन 250 विकेट पूरा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं और इस मैच के साथ ही 200 मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटरों में अपना नाम लिखा लिया. वहीं मिताली राज सबसे अधिक मैच खेलने वाली क्रिकेटर हैं उन्होंने अब तक 234 मैच खेली हैं.

यह भी पढ़ें:ODI में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी

झूलन का क्रिकेट करियर

झूलन ने 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह भारतीय महिला टीम की नियमित खिलाड़ी रही हैं. अपने 20 साल के इंटरनेशनल करियर में वह 350 से ज्यादा विकेट ले चुकी हैं. वनडे मैचों में जहां वह 250 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुकी हैं, वहीं उनके नाम टेस्ट में 44 और टी-20 में 56 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:250 वनडे विकेट लेने के बारे में कभी नहीं सोचा : झूलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details