नई दिल्ली : WPl का पहला संस्करण कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कियार आडवाणी और कृति सेनन अपने लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. डब्ल्यूपीएल का आगाज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. पंजाबा गायक एपी ढिल्लों परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं. एपी ने जेमिमा रोड्रिग्स और हरलिन दओल के साथ पंजाबी गाने गाए. जेमिमा और हरलिन पंजाबी गानों की शौकीन हैं. जेमिमा और हरलिन ने पंजाबी गाना 'मेरे यार बहतेरे ने, बस तो ही है एक यारा' गाया. तीनों ने साथ बैठ कर खूब रंग जमाया.
Jemimah Harleen Sing Punjabi Song : एपी ढिल्लों लगाऐंगे पंजाबी तड़का - AP Dhillon Punjabi Singer
WPL की ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी तड़का लगाने के लिए पंजाबी सिगंर एपी ढिल्लों मुंबई पहुंच चुके हैं. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्ज और हरलिन दओल के साथ पंजाबी गाने गाए. Jemimah Harleen Sing Punjabi Song
JEMIMAH rodrigues HARLEEN deol
जेमिमा शानदार गिटार बजाती हैं. उन्हें अक्सर गिटार बजाते देखा जाता है. ढिल्लों के साथ उन्होंने खूब मस्ती भी की. एपी ने भी 'सज्जन बनोण वाला गैर हो गया' पंजाबी गीत गाया. एपी ढिल्लों ( AP Dhillon ) ने हरलिन के पूछने पर कहा कि वो गुजरात जायंट्स को स्पोर्ट करेंगे. एपी शाम 5:30 WPl की ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी गानों से समां बांधेंगे. एपी के अलावी हर्षदीप कौर और नीति मोहन भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी.