नई दिल्ली :राजकोट में दिल्ली के विरुद्ध चल रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनादकट ने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के साथ साल 2022 का अंत किया था. अब उन्होंने नए साल की शुरुआत रणजी ट्रॉफी में वापसी पर अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर की. ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
पहले ओवर में हैट्रिक बनाने का बनाया रिकार्ड
सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने अपने और मैच के पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमशः ध्रुव शौरी, आयुष बदोनी और वैभव रावल को चलता किया. दिल्ली के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो उल्टा पड़ा गया. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास में पहले ओवर में ली गई सबसे पहली हैट्रिक है.
इससे पहले सबसे कम समय में हैट्रिक लेने का कारनामा कर्नाटका के आर विनय कुमार ने किया था. उनादकट ने प्रथम श्रेणी करियर में 21वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं.उनादकट ने सबसे पहले शौरी का सबसे महत्वपूर्ण विकेट लिया. वह ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने छह पारियों में 144.75 की औसत और दो शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से 579 रन बनाए हैं.