दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे जय शाह, झूठी खबरों का किया खंडन - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के पाकिस्तान दौरे की सारी खबरें निराधार हैं और ऐसी कोई योजना नहीं है. बीसीसीआई सचिव शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख जका अशरफ ने डरबन में मुलाकात करके इस बारे में बात की है...

Jay Shah will not go on Pakistan tour for Asia Cup
बीसीसीआई सचिव शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख जका अशरफ

By

Published : Jul 12, 2023, 12:01 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बुधवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख जका अशरफ ने अभी डरबन में मुलाकात करके एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप 2023 के बारे में विस्तार से बातचीत की है.

एक वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, जय शाह ने कहा कि ''मैं किसी भी बात पर सहमत नहीं हूं. यह केवल गलत जानकारी है. संभवत: जानबूझ कर या शरारतवश किया गया कार्य है. मैं कोई दौरा नहीं करूंगा.''

इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई सचिव शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ ने डरबन में चल रही आईसीसी बैठक के इतर मुलाकात की, जहां दोनों ने एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप से संबंधित मामलों आपस में विस्तार से चर्चा की.

मीडिया में यह बताया जा रहा है कि शाह ने एशिया कप मुकाबलों के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने के अशरफ के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. हालांकि, आईपीएल चेयरमैन और आईसीसी में बीसीसीआई के सीईसी प्रतिनिधि अरुण धूमल ने भी ऐसी खबरों का खंडन किया है.

सीईसी प्रतिनिधि अरुण धूमल बोले-

जय शाह के पाक दौरे की जो भी खबरें हैं, बिल्‍कुल झूठी हैं.

इस बीच, एशिया कप टूर्नामेंट की 'हाइब्रिड व्यवस्था' बनी रहेगी, जहां पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि श्रीलंका सभी नॉकआउट और फाइनल सहित 9 मैचों की मेजबानी करेगा.

---आईएएनएस के इनपुट के साथ

इसे भी देखें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details