दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND Vs NEP : आज के मैच में नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर - Sandeep Lamichhane

India vs Nepal Asia Cup 2023 : कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का सामना नेपाल से होगा. asia cup सुपर चार में जगह बनाने के के लिए जीत दर्ज करना जरूरी है.

asia cup SHAHEEN AFRIDI NASEEM SHAH HARISH RAUF ARE KEY PLAYERS
भारत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 9:47 AM IST

पाल्लेकल :सोमवार को भारत का सामना नेपाल से होगा, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत का एक अंक है. यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत दो अंकों के साथ सुपर चार में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हैं, वह ग्रुप ए से पहले ही सुपर चार में जगह बना चुका है.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए कुछ सकारात्मक पहलू रहे, जिन्हें वह टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखना चाहेगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने भारत का शीर्ष क्रम थर्राकर एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 66 रन कर दिया था. लेकिन अपने वनडे करियर में पहली बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन जोड़कर भारत का स्कोर 266 रन तक पहुंचाया.

किशन ने विशेषकर प्रभावशाली बल्लेबाजी की और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के नहीं चलने के बाद एक छोर संभाले रखा. किशन पांचवें नंबर पर चल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा था लेकिन उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार रक्षात्मक और आक्रामक खेल का सुंदर नजारा पेश करके साबित किया कि वह मध्यक्रम में भी सफल हो सकते हैं. Nepal का गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान की तरह मजबूत नहीं है और ऐसे में किशन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने नाम के आगे कुछ रन जोड़ना चाहेंगे.

रोहित-विराट-शुभमन और श्रेयस पर सबकी नजर
इसी तरह से पंड्या की अर्धशतकीय पारी से टीम प्रबंधन खुश होगा.उन्होंने पहले किशन के सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई और बाद में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने भारत के चोटी के चार बल्लेबाज Rohit Sharma, Virat Kohli, Shubman Gill and Shreyas Iyer नहीं चल पाए और टीम प्रबंधन चाहेगा कि यह चारों बल्लेबाज जल्द से जल्द खुद को वनडे क्रिकेट के अनुकूल ढाल दें.

जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं
रोहित और कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जबकि अय्यर चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के पास Asia Cup 2023 में नेपाल के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा. भारत को हालांकि यह निराशा होगी उसके गेंदबाजों को पाकिस्तान के बल्लेबाजों के सामने अपना कौशल दिखाने का मौका नहीं मिला. टीम प्रबंधन यह देखने के लिए बेताब होगा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10 ओवर करने और 50 ओवर तक क्षेत्ररक्षण करने में किस हद तक सक्षम हैं. Jasprit Bumrah हालांकि निजी कारणों से इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. Nepal टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से 238 रन से हार गया था और उसका लक्ष्य अब भारत के सामने कुछ चुनौती पेश करने का होगा. उसकी उम्मीदें लेग स्पिनर संदीप लामिछाने और कप्तान रोहित पौडेल पर टिकी होंगी. Asia Cup 2023 .

यह भी पढ़ें...

Watch Highlights : भारत के इन खिलाड़यों ने दिखाया शानदार खेल, बारिश ने किया जीत का मजा किरकिरा

Asia Cup : एशिया कप में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

World Cup 2023 टीम के खिलाड़ियों को करना होगा ये काम, जानिए BCCI का प्लान

टीम इस प्रकार हैं भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।.

नेपाल
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.

(भाषा)

Last Updated : Sep 4, 2023, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details