नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम में चोट के बाद वापसी के बाद कप्तान बनकर आयरलैंड के दौरे पर गए जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के अनोखे क्लब में शामिल हो जाएंगे. कल पहले मैच में टॉस के लिए उतरते ही जसप्रीत बुमराह को भारतीय टी20 टीम का 11वां कप्तान बनने का गौरव हासिल हो जाएगा. वह टीम इंडिया के ऐसे 11 खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे, इनको भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी-20 मैच 1 दिसंबर, 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. ये मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. पहले टी-20 मैच की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी. इस मैच में सचिन तेंडुलकर भी खेले थे. सचिन ने अपने करियर में केवल एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.
इसी तरह से देखा जाय तो टी-20 मैचों की कप्तानी का सिलसिला वीरेंद्र सहवाग से शुरू होकर जसप्रीत बुमराह तक आ गया है. इस दौरान टीम के 9 अन्य खिलाड़ियों ने भी समय-समय पर टीम की कप्तानी संभाली है. वीरेंद्र सहवाग के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में आई और फिर टीम इंडिया 2007 में T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना. इसके बाद भारतीय टीम के टी-20 मैचों में तीसरे कप्तान के रूप में सुरेश रैना को मौका दिया गया.