दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह बनेंगे 11वें टी-20 कप्तान, कौन था भारत का पहला टी-20 कप्तान..? - 11वें टी20 कप्तान बनेंगे बुमराह

आयरलैंड के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में उतरते ही जसप्रीत बुमराह एक नया कीर्तिमान बनाएंगे. वह 11वें टी-20 कप्तान बन जाएंगे..क्या आप जानते हैं कि कौन था भारत का पहला टी-20 कप्तान..

Captain Jasprit Bumrah
कप्तान जसप्रीत बुमराह

By

Published : Aug 17, 2023, 12:20 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम में चोट के बाद वापसी के बाद कप्तान बनकर आयरलैंड के दौरे पर गए जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के अनोखे क्लब में शामिल हो जाएंगे. कल पहले मैच में टॉस के लिए उतरते ही जसप्रीत बुमराह को भारतीय टी20 टीम का 11वां कप्तान बनने का गौरव हासिल हो जाएगा. वह टीम इंडिया के ऐसे 11 खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे, इनको भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी-20 मैच 1 दिसंबर, 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. ये मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. पहले टी-20 मैच की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी. इस मैच में सचिन तेंडुलकर भी खेले थे. सचिन ने अपने करियर में केवल एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.

पहले टी20 मैच की तस्वीर

इसी तरह से देखा जाय तो टी-20 मैचों की कप्तानी का सिलसिला वीरेंद्र सहवाग से शुरू होकर जसप्रीत बुमराह तक आ गया है. इस दौरान टीम के 9 अन्य खिलाड़ियों ने भी समय-समय पर टीम की कप्तानी संभाली है. वीरेंद्र सहवाग के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में आई और फिर टीम इंडिया 2007 में T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना. इसके बाद भारतीय टीम के टी-20 मैचों में तीसरे कप्तान के रूप में सुरेश रैना को मौका दिया गया.

भारतीय क्रिकेट टीम के चौथे T20 कप्तान अजिंक्य रहाणे बने. फिर कप्तानी का मौका विराट कोहली को मिला. विराट कोहली के द्वारा कप्तानी छोड़े जाने के बाद रोहित शर्मा भारतीय T20 टीम की कप्तानी करने लगे. इसके बाद रोटेशन पॉलिसी के तहत जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की नीति बनाई गई तो ओपनर शिखर धवन को भारतीय T20 टीम के कप्तानी सौंप गई. इसी नीति के पालन में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के साथ-साथ केएल राहुल ने टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं.

इस तरह से देखा जाए तो अब जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के 11वें ऐसे खिलाड़ी बनेंगे, जिनका नाम भारतीय कप्तान की सूची में शामिल हो जाएगा.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details