हैदराबाद:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में बुरी तरह शिकस्त दी. इस जीत के हीरो टीम इंडिया के स्टार पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने मैच में 19 रन देकर छह विकेट लिए.
बता दें, ओवल में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 110 रनों पर समेटकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:IND vs ENG: दमदार-शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह और शमी ने क्या कहा जान लीजिए...
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया. संजना एंकर हैं. उन्होंने एंकरिंग करते हुए कहा, मैं फूड एरिया में हूं और जिस दुकान के पास खड़ी हूं, वहां इंग्लिश बल्लेबाज आना नहीं चाहेंगे. संजना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स भी जमकर मजे ले रहे हैं.