दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर - वर्ल्ड टी20

जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गये हैं. यह जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 29, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:30 PM IST

नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज के अगुआ जसप्रीत बुमराह गुरुवार को चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गये, जिससे आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'बुमराह निश्चित तौर पर विश्व टी20 नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है.'

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच खेलने के लिए तिरुअनंतपुरम नहीं गए थे. रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 29, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details