दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS Jasprit Bumrah : ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर तो फैंस को आया गुस्सा, कर दिया ट्रोल - IND vs AUS Jasprit Bumrah

IND vs AUS 2nd Test : टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज में नहीं खलेंगे. इस बात से नाराज होकर बुमराह के फैंस उन पर भड़क उठे हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह आईपीएल 2023 में वापसी कर सकते हैं.

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह

By

Published : Feb 15, 2023, 1:52 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर टॉफी 2023 के लास्ट दो टेस्ट मुकाबले नहीं खेलेंगे. इतना ही नहीं बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी नहीं दिखेंगे. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह अब होने आईपीएल 2023 में वापसी कर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के नहीं खेलने पर उनके फैंस भड़क गए हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर बुमराह को ट्रोल कर दिया है. प्रशंसक लगातार पोस्ट पर कमेंट करके अपने प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट लगने की वजह से क्रिकेट के मैदान से बहुत समय से दूर हैं. बुमराह को चोटिल होने की वजह से रेस्ट दिया गया है. इसके चलते बुमराह 2022 टी20 वर्ल्डकप भी नहीं खेल पाए थे. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं. इसको लेकर बुमराह के फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए चोटिल हो जाते हैं और आईपीएल के लिए फिट हो जाते हैं. क्या बुमराह की इंजरी की वजह इंटरनेशनल क्रिकेट है. उन्होंने दिसंबर 2022 में बीसीसीआई का फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हो चुकी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में उनका आया था. लेकिन बुमराह को रिकवरी के बाद भी सही नहीं लगा तो BCCI के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें करने की सलाह दे दी थी.

IPL 2023 में बुमराह की होगी वापसी?
मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के किसी अधिकारी के हवाले से यह कहा गया है कि बुमराह को दुर्भाग्यवश बॉर्डर गावस्कर सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. अभी उन्हें फिट होने के लिए समय लगेगा और जबतक बुमराह फिट नहीं हो जाते हैं तब तक मैदान पर वापसी करना ठीक नहीं होगा. इसलिए बुमराह पहले पूरी तरह से ठीक हो जाए, तब मैदान पर उतरे तो सही रहेगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि बुमराह आईपीएल टीम के साथ जुड़ें रहें. मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम की उनपर नजर है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुमराह आईपीएल 2023 में वापसी कर सकते हैं.

पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test : मैच से पहले टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिला मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details