मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर लड़के का जन्म हुआ है. उनकी पत्नी संजना गणेशन ने सोमवार की सुबह एक लड़के को जन्म दिया. इसकी खबर खुद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके दी. सोशल मीडिया में आयी जानकारी में यह बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'अंगद' रखा है.
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घर में बच्चे के पैदा होने की खुशी में एशिया कप 2023 का दौरा बीच में छोड़कर अपने घर मुंबई वापस लौट आए हैं और वह पत्नी के साथ अस्पताल में मौजूद है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज नेपाल के साथ खेले जाने वाले आज एशिया कप में भारत के दूसरे मैच में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलने की उम्मीद है.