नई दिल्लीःभारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने डॉ. रोवन स्काउटन नाम के एक सर्जन से बातचीत की, जिन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर काम किया था. पिछले पांच महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रह रहे बुमराह को सर्जरी के लिए जल्द से जल्द ऑकलैंड ले जाने के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था की जा रही है.
स्काउटन ने पहले प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन ग्राहम इंगलिस के साथ काम किया था. जिन्होंने शेन बॉन्ड सहित न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों का ऑपरेशन किया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्काउटन ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की सर्जरी में भी इंगलिस की सहायता की थी, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ड्वारशुइस और जेसन बेहरेनडॉर्फ की सर्जरी भी की थी, जो पीठ की समस्या से जूझ रहे थे.