नई दिल्ली : भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2023 में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. पीठ की चोट से उबरकर करीब 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले बुमराह ने एशिया कप में शानदार गेंदबाजी कर यह साबित कर दिया कि वो आगामी वनडे विश्व के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एशिया कप में बुमराह ने शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाकर भारत को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाने का काम बखूबी निभाया. बुमराह अपनी पुरानी फॉर्म में ही नजर आए और सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया.
शुरुआती विकेट लेने में हुए कामयाब
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो शुरुआती ओवरों में विकेट निकालकर टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाते हैं. फिर, डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी कर विरोधी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकते हैं. बुमराह ने एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के लिए यह काम बखूबी निभाया. बुमराह ने शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाकर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेला और फिर उबरने का मौका ही नहीं दिया.
बुमराह ने एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने तीसरे ओवर में ही इमाम-उल-हक को आउट किया. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में भी बुमराह ने अपने दूसरे और चौथे ओवर में दो विकेट निकाले. वहीं श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही कुसल परेरा को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया. बुमराह ने एशिया कप में 4 मैचों की 3 पारियों में 71 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.