दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hardik Pandya से छिनेगी उपकप्तानी!, एशिया कप और विश्व कप के लिए इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा उपकप्तान - टीम इंडिया उपकप्तान

एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का एलान होने की संभावना है. इससे पहले खबर है कि हार्दिक पांड्या से वनडे की उपकप्तानी छिनी जा सकती है. पांड्या के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या

By

Published : Aug 20, 2023, 8:58 PM IST

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी एशिया कप और 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान बनने के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के साथ प्रबल दावेदार दिख रहे हैं.

पांड्या को नियमित टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बना दिया गया है जबकि बुमराह को शुक्रवार से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान बनाया गया है जिससे वह बड़ौदा के इस आल राउंडर को कड़ी चुनौती देने के लिये तैयार हैं.

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, 'अगर आप नेतृत्व के मामले में अनुभव को देखेंगे तो बुमराह पांड्या से आगे हैं. उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी. वह दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान पांड्या से पहले एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं'.

उन्होंने कहा, 'अगर आप एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए बुमराह को वनडे में उपकप्तान बनाते हुए देखें तो कोई हैरानी नहीं होगी. यही कारण है कि उन्हें ऋतुराज की जगह आयरलैंड में कप्तानी सौंपी गई'.

बता दें कि आयरलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह करीब 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. पीठ की चोट से उबरने के बाद बुमराह ने शानदार वापसी की है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20I में बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वनडे विश्व कप 2023 के लिए बुमराह को भारत का तुरुप का इक्का माना जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details