नई दिल्ली :भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का पहला बैच आज 15 अगस्त को डबलिन के लिए रवाना हुआ. कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के दौरे का हिस्सा थे इसलिए वो फ्लोरिडा से सीधे डबलिन की यात्रा कर टीम के साथ जुड़ेंगे. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं. मंगलवार को आयरलैंड के लिए उड़ान भरने के दौरान बुमराह की खुशी देखते ही बनी.
टीम इंडिया आयरलैंड के लिए रवाना
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से आयरलैंड के लिए उड़ान भरने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी नजर आ रहे हैं. ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे भी थम्स अप वाला पोज़ नजर आए. आईपीएल 2023 के स्टार बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी उड़ान भरी. एशिया कप 2023 से पहले इन सभी खिलाड़ियों से इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.