दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India Tour of Ireland : आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया हुई रवाना, देखते ही बनी कप्तान बुमराह की खुशी - टीम इंडिया वायरल फोटोज

आयरलैंड के खिलाफ 18-23 अगस्त के बीच भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए जसप्रीत बुमराह की कमान वाली टीम इंडिया ने डबलिन के लिए उड़ान भरी. खिलाड़ियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

team india leaves for ireland
India vs Ireland T20 Series

By

Published : Aug 15, 2023, 12:01 PM IST

नई दिल्ली :भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का पहला बैच आज 15 अगस्त को डबलिन के लिए रवाना हुआ. कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के दौरे का हिस्सा थे इसलिए वो फ्लोरिडा से सीधे डबलिन की यात्रा कर टीम के साथ जुड़ेंगे. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं. मंगलवार को आयरलैंड के लिए उड़ान भरने के दौरान बुमराह की खुशी देखते ही बनी.

टीम इंडिया आयरलैंड के लिए रवाना
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से आयरलैंड के लिए उड़ान भरने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी नजर आ रहे हैं. ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे भी थम्स अप वाला पोज़ नजर आए. आईपीएल 2023 के स्टार बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी उड़ान भरी. एशिया कप 2023 से पहले इन सभी खिलाड़ियों से इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.

लंबे समय बाद वापसी कर रहे बुमराह
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब 1 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. बुमराह ने सितंबर 2022 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. पीठ की चोट के कारण उन्हें सर्जरी करानी बड़ी. फिर लंबे समय के रिहैब के बाद वो मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए एक सुखद खबर हैं. बुमराह की वापसी से एशिया कप और वनडे विश्व कप में उतरने वाली टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी.

आयरलैंड दौरे के लिए भारत का स्कवॉड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details