नई दिल्ली : टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह अब जल्दी से रिकवर कर रहे हैं. इसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक दावा किया है कि बुमराह की हेल्थ में सुधार हो काफी तेजी से हो रहा है. इससे ऐसे कयास लगा सकते हैं कि बुमराह भारतीय टीम में जल्दी ही वापसी कर सकते हैं. इसके उन्हें शायद वनडे वर्ल्डकप 2023 का भी इंतजार नहीं करना पड़ सकता है. अब जल्दी बुमराह मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं. यह खबर टीम इंडिया, क्रिकेट के दिग्गजों सहित उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है.
जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी की वजह से काफी टाइम से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. बुमराह ने इंजरी से पहले आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए घरेलू सीरीज खेली थी. उस समय से ही बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी पीठ की चोट के चलते उन्हें आईपीएल 2023 मिस करना पड़ा. लेकिन अब बुमराह मैदान पर फिर से वापसी कर सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले बुमराह टीम में शामिल हो सकते हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा दावा बीसीसीआई की तरफ से किया गया है. इसके चलते बुमराह के फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की खुशी जाहिर कर रहे हैं.