मुंबई: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोना के टीके का पहला डोज लगवा लिया है.
बुमराह ने अपनी तस्वीर ट्वीट करके कहा, "टीका लग गया. हर कोई सुरक्षित रहे."
मुंबई: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोना के टीके का पहला डोज लगवा लिया है.
बुमराह ने अपनी तस्वीर ट्वीट करके कहा, "टीका लग गया. हर कोई सुरक्षित रहे."
बुमराह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
इससे पहले छह मई को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया था. उसके बाद कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और ईशांत शर्मा भी टीके लगवा चुके हैं. मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च में ही टीका लगवा लिया था.