लंदन:भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 'द केनिंग्टन ओवल' में खेले गए पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें स्पिनर कुलदीप यादव का इंग्लैंड के खिलाफ 6/25 रिकॉर्ड भी दर्ज था.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इस दौरान गेंदबाज बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए और छह विकेट झटके. इस दौरान इंग्लैंड 25.2 ओवर में ढेर हो गई और 110 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई. वहीं, बुमराह इंग्लैंड में एकदिवसीय मैच में छह विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने.