दिल्ली

delhi

Jasprit Bumrah WPL : पीठ की सर्जरी के बाद स्टेडियम में पहली बार दिखी बुमराह की झलक

By

Published : Mar 27, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 5:46 PM IST

Jasprit Bumrah In Brabourne Stadium : जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद डब्लूपीएल के फाइनल के दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम में नजर आए हैं. पीठ की सर्जरी के बाद पहली बार बुमराह WPL का मैच के देखने के लिए स्टेडियम गए थे.

जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah

नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल के दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहुंचे थे. अपनी सर्जरी के बाद बुमराह पहली बार स्टेडियम मैच देखने के लिए गए थे. इस महीने की शुरूआत में न्यूजीलैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी. बुमराह पिछले साल सितंबर 2022 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. इसका कारण बुमराह का चोटिल होना है. इसकी वजह से बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से अपना नाम वापस ले लिया था.

जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया में मेन्स टी20 विश्व कप भी मिस कर गए थे. इतना ही नहीं बुमराह पिछले साल 2022 में यूएई में खेले गए एशिया कप का भी हिस्सा नहीं रहे थे. उन्होंने इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी करने की कोशिश भी की थी. लेकिन गुवाहाटी में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके अलावा बुमराह आगामी आईपीएल सीजन और जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हैं.

मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ बुमराह बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के आक्रामण की अगुवाई करेंगे. मुंबई की फ्रेंचाइजी ने आर्चर को पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी में 8 करोड़ रुपयों में खरीदा था. मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरूआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बेंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करेगी.

(आईएएनएस)

पढ़ें-Holkar Stadium Pitch : BCCI को राहत, अपील के बाद बदली इंदौर पिच की रेटिंग, डिमेरिट प्वाइंट 3 से 1 हुआ

Last Updated : Mar 27, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details