नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrha) को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज पिछले साल सितंबर से अपनी पीठ में दर्द व खिंचाव के कारण खेल के मैदान से बाहर हो गये थे. वह तब से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा करेंगे.
27 दिसंबर को बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई थी लेकिन तब बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली थी. भारत का श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच गुवाहटी में, दूसरा कोलकाता के ईडंस गार्डन और तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में होगा. तीनों मैच डे नाइट होंगे जो दोपहर 1 : 30 बजे शुरू होंगे.
श्रीलंका वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
बुमराह का वनडे करियर
बुमराह ने वनडे में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 जनवरी 2016 को किया था. बुमराह ने मोहम्मद शमी के बाद सबसे तेज 100 एकदिवसीय विकेट लिए हैं. शमी ने 100 विकेट केवल 56 मैचों में लिए थे जबकि बुमराह ने 57 मैचों में ये कारनामा किया. बुमराह ने अब तक एक दिवसीय मैचों में 5 बार 4 विकेट और एक बार पांच विकेट लिये हैं. बुमराह मैच के आखिरी ओवेर्स में सबसे किफायती गेंदबाज माने जाते हैं.
सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. मोहम्मद शमी - 56 मैच
2. जसप्रीत बुमराह- 57 मैच
3. इरफान पठान -59 मैच
4. जहीर खान- 65 मैच
5. अजीत अगरकर- 67 मैच
इसे भी पढ़ें- जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ओवर में लगाई हैट्रिक
बुमराह का टेस्ट करियर
बुमराह ने टेस्ट करियर की शुरुआत 5 अगस्त 2018 को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी. बुमराह ने टेस्ट मैच में 40 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ है. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रथम वर्ष में 48 विकेट लेकर भारत के लिए पहले वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने का दिलीप दोशी का रिकॉर्ड तोड़ था. दिलीप दोशी ने 1979 में अपने डेब्यू टेस्ट वर्ष में 40 विकेट लिए थे.