दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में हार के बाद जेसन ने दिया बड़ा बयान - England Cricket Team

इंग्‍लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने भारत के खिलाफ पहला अभ्‍यास मैच गंवाने के बाद टीम की सोच प्रक्रिया पर बातचीत की. इंग्‍लैंड की टीम दुबई में लक्ष्‍य की रक्षा करने में नाकाम रही थी.

Jason Roy statement  जेसन रॉय का बयान  टी 20 विश्व कप  इंग्लैंड खिलाड़ी  आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप  Sports News in Hindi  खेल समाचार  England Player  ICC T20 World Cup  Indian Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  England Cricket Team  इंग्लैंड क्रिकेट टीम
Jason Roy statement

By

Published : Oct 22, 2021, 6:36 AM IST

दुबई:इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने गुरुवार को कहा, दुबई में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल खेलने से उनको काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, आईपीएल खेलने से मुझे यहां की धीमी पिचों को समझने में आसानी रहेगी.

रॉय ने कहा, मुझे लगता है कि आईपीएल खेलने से मुझे लगता है कि इन पिचों पर प्रशिक्षण, खिलाड़ियों के आसपास रहने से निश्चित रूप से मानसिकता और इन पिचों के अभ्यस्त होने और यह जानने में मदद मिली है कि क्या उम्मीद की जाए. इसलिए खिलाड़ियों को इससे फायदा होगा.

यह भी पढ़ें:T20 World Cup 2021: पापुआ न्यू गिनी को हराकर बांग्लादेश सुपर 12 में

रॉय ने बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के साथ सैम करन के इंग्लैंड के लिए मार्की टूनार्मेंट से गायब होने पर अपनी नाराजगी जताई. स्टोक्स जहां मानसिक स्वास्थ्य के कारण खेल से ब्रेक लिया हुआ है.

वहीं आर्चर को अपने दाहिने हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत की वजह से पूरे साल के क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है. जबकि सैम करन को आईपीएल के मैच के दौरान पीठ की समस्या आ गई थी.

यह भी पढ़ें:एशेज से पहले नाथन लियोन ने इजाद की मिस्ट्री बॉल, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दे सकते है परेशानी

लेकिन रॉय ने यह सुनिश्चित किया है कि उन तीनों के बिना भी इंग्लैंड टीम में अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं. जिन्होंने अभ्यास मैचों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं अभी भी वे खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.

हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट में शत-प्रतिशत देंगे. मैं आपको बता सकता हूं कि नेट में हम जमकर पसीना बहा रहे हैं, ताकि अपने प्रतिभा को निखार सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details