बर्मिंघम:अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. एंडरसन ने गुरुवार को यहां एजबेस्ट मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मैच है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था.
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं और उनकी जगह टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग भी चोट के कारण टॉस होने से ठीक पहले इस मुकाबले से बाहर हो गए.