दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चौथे टेस्ट में कोहली और एंडरसन के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं! - तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच चौथे टेस्ट में भिड़ंत देखने को मिलेगी. इसकी कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि मेजबान टीम एंडरसन को अगले मैच के लिए आराम दे सकती है.

James Anderson  Ind VS Eng fourth Test  Sports News  Cricket News  कप्तान विराट कोहली  तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच

By

Published : Aug 30, 2021, 7:53 PM IST

लंदन:विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच चौथे टेस्ट में भिड़ंत देखने को मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. क्योंकि मेजबान टीम एंडरसन को अगले मैच के लिए आराम दे सकती है. तीन सप्ताह के दौरान तीन टेस्ट मैच होने से दोनों टीमों को गेंदबाजों को रोटेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. भारत ने इस बारे में स्पष्ट रूख अपनाया है, जबकि इंग्लैंड भी उसी रास्ते चल सकती है.

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने एंडरसन और ओली रॉबिंसन के वर्कलोड पर कहा, मैं इन्हें ब्रेक नहीं देना चाहता. हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है. टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है.

यह भी पढ़ें:कोहली नहीं समझ पा रहे हैं गेंद खेलनी है या छोड़नी है : हुसैन

उन्होंने कहा, ये खिलाड़ी अपना सब कुछ दे रहे हैं. हर दिन जब हम मैदान से बाहर आते हैं तो हम सोचते हैं कि इनके लिए कुछ करें. लेकिन मैं फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पा रहा हूं. एंडरसन ने हालांकि स्पष्ट किया था कि वह टेस्ट सीरीज के हर मैच खेलना चाहते हैं. लेकिन वर्कलोड मैनजमेंट को देखते हुए इंग्लैंड एंडरसन को आराम दे सकता है.

यह भी पढ़ें:भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सीरीज की मेजबानीे करेगा क्वींसलैंड

सिल्वरवुड ने इस बात को स्वीकार किया कि एंडरसन को चौथे टेस्ट से बाहर रखने के लिए मनाना कठिन होगा. इंग्लैंड के लिए दिक्कत की बात यह भी है कि उसका एक अन्य गेंदबाज सैम करेन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details