दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

James Anderson का एशेज 2023 के बाद रिटायर होने का कोई इरादा नहीं, बोले- टीम के लिए अभी काफी कुछ कर सकता हूं - जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एशेज 2023 के बाद क्रिकेट से रिटायर होने की अटलकों पर पूर्णविराम लगा दिया है. एंडरसन ने कहा है कि एशेज के बाद सन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. वो टीम के लिए अभी काफी कुछ कर सकते हैं.

james anderson
जेम्स एंडरसन

By

Published : Jul 29, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 9:15 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं.

इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो जायेंगे. उन्होंने इस एशेज श्रृंखला में पांच ही विकेट लिये हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने बीबीसी से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है. मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं'.

उन्होंने कहा, 'जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला. अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं. आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी श्रृंखलाओं में नहीं आये लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है. वैसे मेरे पास टीम के लिये कुछ करने का एक और मौका है. मैंने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा'.

एशेज श्रृंखला के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'गेंदबाज के 30 पार करते हुए लोग पूछने लगते हैं कि अब कितना समय बचा है. लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है. मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 29, 2023, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details